भोजपुरी गीत जनी भुलाईह माई-बाप के में आवाज अलोक कुमार द्वारा दी गई है. जबकि गाने के बोल प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे गए हैं. वहीं भोजपुरी फिल्म ‘दिलवाला’ का विडियो गीत वेव म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं. इस गीत का म्यूजिक घुँघुरु ने कंपोज किया हैं और फिल्म के निर्माता गुड्डू पाल और निर्देशक सतीश हैं.
गाने में माँ की महिमा इस तरह से दिखाई गई है कि नौ महीने कोख में दर्द पीड़ा सहन करके माँ बच्चे को जन्म देती हैं. वहीं पिता जी अपने बच्चे के पालनहार बनकर उसकी सारी इच्छा पूरी करने में लगे रहते हैं और उसकी ख़ुशी के खातिर अपना सब कुछ वे निसार देता हैं. बता दें कि माता पिता से बच्चे की पहचान होती हैं और बच्चो के लिए माता धरती तो पिता आसमान की तरह होते हैं.
Jani Bhulayiha Mai Baap Ke Song Lyrics
नवो महीना लाखो दुर्गती सह दुःख दर्द पीड़ा
जान पे जोखिम उठाके माई जन्मावे लिया आपन हीरा
बापू अपने ललन के खातिर बनके पालनहार
बेटा के हर ख़ुशी पे आपन सब कुछ करे निसार
माई धरती पिताजी आसमान
होला इनके ही से सबके पहचान
कर्जा उत्तरी ना बेचनो पे अपने आप के
जनी भुलाईह ऐ भाई माई-बाप के
ममता के सागर छलक माई के अचरवा
सारा संसार पावे बाप से दुलरवा
दूध के कर्जवा चुकाई इंसान हो
भइले ना उतिन इनका से भगवान
कब देहले खुशहाली ना ही नाप के
जनी भुलाईह ऐ भाई माई-बाप के.
भोजपुरी सिनेमा में आने वाला है तूफ़ान, इन्स्पेक्टर धाकड़ सिंह बनेगा गवाह
दबंग रूप में आने को तैयार सुपरस्टार, इस दिन होगी रिलीज
सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगी पवन और आम्रपाली की 'शेर सिंह' : केशर 'वाणी'
राजा संग मिलकर रानी ने मचाई धूम, इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ ट्रेलर
इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही है 'चम्पा की जवानी, अब तक 25 मिलियन व्यू