तमिलनाडु: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की तबियत फिर से बिगड़ गई है। फिलहाल चैन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। उनके दिल के दौरे की खबर मिलने के बाद अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात की गई है। इससे पहले 22 सितंबर को उन्हें बीमार हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो लगभग दो महीने आईसीयू में रहीं थीं।
खबर है कि शाम के पांच बजे जयललिता को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया है विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। इससे कुछ घंटे पहले ही उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने कहा था कि जयललिता जल्द ही घर लौट सकती हैं क्योंकि एम्स की एक विशेषज्ञ टीम ने पुष्टि की है कि वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं।
बता दें कि 68 वर्षीय जयललिता पिछले 3 महीने से बीमारी की वजह से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज करा रही हैं। बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में एडमिट कराया गया था।