शिमला : हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश किया. 2 घंटे 45 मिनट में सीएम जयराम ठाकुर ने बिना पानी पिये बजट पेश किया. सीएम जयराम ठाकुर ने ‘मुझे ऊंचाईयों पर देखकर हैरान हैं कुछ लोग, लेकिन उन्होंने मेरे पांव के छाले नहीं देखे’ इन पंक्तियों के साथ भाषण की शुरुआत की.
बजट की खास बातें-
-किसानों को 25 पैसे सस्ती बिजली मिलेगी, एक रुपए से घटाकर 75 पैसे की गई बिजली की दर
-दूध की कीमत में एक रुपए की वृद्धि. गाय खरीदने पर 20 फीसदी उपदान
- मुख्यमंत्री मधु योजना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
-1.30 लाख वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक पेंशन देगी. इसके 195 करोड़ का प्रावधान
-हिमाचल प्रदेश की सभी पंचायतों को सड़कों से जोड़ा जाएगा
-कांगड़ा में 12 करोड़ से बनेगा आईटी पार्क
-विधायक विकास निधि सवा करोड़ की गई. विवेकाधीन राशि 7 लाख रुपए
- राशन पर सब्सिडी नहीं लेंगे मंत्री
-महिलाओं को गैस कनेक्शन के लिए आर्थिक सुविधा, 12 करोड़ का प्रावधान
-बागवानी विकास योजना 1034 करोड़ से होगा कार्य, 2600 बगीचों में नए रूट स्टॉक
-लघु सिंचाई योजना पर 277 करोड़ के बजट, सिंचाई कार्यों पर खर्च होंगे 130 करोड़ रुपए. सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे 100 पंप
-सेब पर नहीं लगेगा रोड टैक्स, जैविक खेती को बढ़ावा, पॉली हाउस के लिए 23 करोड़ की योजना
-कृषि सुविधा केंद्र स्थापित होंगे, एंटी हेल गन पर 60 फीसदी सब्सिडी, सौलर प्लांट पर किसानों को 85 फीसदी की सब्सिडी
-कांगडा और कुल्लू में स्थापित होंगे आलू उद्योग, आम, लीची और कीवी को भी दिया जाएगा बढ़ावा
-हिमाचल को फूलों के उत्पादन को देंगे बढ़ावा, 10 करोड़ का प्रावधान
-भेड़ पालकों को मिलेगा 60 फीसदी अनुदान, मुर्गी पालन को भी दिया जाएगा बढ़ावा, मुर्गी पालन पर 60 फीसदी अनुदान
-दुग्घ उत्पादन संघों को भाड़ा उपदान देगी सरकार, दूध की कीमत में एक रुपए की वृद्धि, चारा मशीन पर अनुदान के लिए 7 करोड़ का प्रावधान, गाय खरीदने पर 20 फीसदी सब्सिडी
-मछली पालन को बढ़ावा, सौ ट्राउट इकाइयां खुलेंगी, फिश फील्ड स्थापित करने के लिए एक रुपए पट्टे पर भूमि
-गौ सेवा आयोग का होगा गठन, गौवंश संरक्षण के लिए करेगा काम, देशी गाय की नस्ल सुधारने पर होगा काम, गौमूत्र उद्योग होंगे स्थापित
लावारिस पशुओं की समस्या के समाधान के लिए बनेंगे गौ सदन, मंदिर के चढ़ावे का 15 प्रतिशत गौ सदनों पर होगा खर्च
-शराब पर भी लगेगा गौ विकास सेस, एक रुपए प्रति बोतल देने होंगे, महिला मंडल सदनों के जरिए गौ सदनों का संचालन
-मनरेगा में अब 100 के बजाय 120 दिन का मिलेगा रोजगार
-मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए 42 करोड़ का प्रावधान
-हर पंचायत में लगेगा गौरव पट्ट, इसमें लिखा जाएगा पंचायत का इतिहास
-जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों के लिए विकास कार्यों के लिए ग्रांट
-जिला परिषद, बीडीसी सदस्यों, पंचायत प्रधान व उप प्रधानों का मानदेय बढ़ाया. जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय 11 हजार, उपाध्यक्ष का 75 सौ रुपए
-जिला परिषद सदस्यों का वेतन चार हजार, बीडीसी अध्यक्ष का 6 हजार व उपाध्यक्ष का 4500, पंचायत प्रधान का वेतन अब 4000 रुपए व उप प्रधान को 25 सौ मिलेंगे
-सुदंरनगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रयोगशाला. उद्योगों का होगा वार्षिक पर्यावरण ऑडिट
-युवा वैज्ञानिकों के लिए युवा विज्ञान पुरस्कार योजना
-स्मार्ट सिटी में बिजली पानी की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी
-नगर पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ाया गया
-बद्दी, मंडी व मनाली में लगेंगे ठोस कूड़ा प्रबंधन संयंत्र
-आपदा प्रबंधन के लिए 273 करोड़ रुपए का प्रावधान
-38 सौ पेयजल योजनाओं के ऑटोमेशन के लिए 275 करोड़
-उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पट्टा अधिनियम होगा सरल, एनओसी लेने की प्रक्रिया होगी सरल
-चंबा व सिरमौर में लगेंगे सीमेंट प्लांट, प्लांट के लिए लगेगी बोली
कांगड़ा व ऊना में औद्योगिक क्षेत्र, छोटे व मीडियम उद्योगों के लिए पांच वर्ष बिजली शुल्क में छूट, बीबीएन के विकास के लिए खर्च होंगे 35 करोड़
-पनबिजली उत्पादन के लिए इस साल 182 मेगावाट की योजनाओं पर काम होगा, बिजली बोर्ड के लिए 475 करोड़ का प्रावधान
-प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए नई राहें नई मंजिल योजना. इस पर 50 करोड़ का प्रावधान
-साहसिक पर्यटन को बढ़ावा,पौंग झील व भाखड़ा में वॉटर स्पोर्ट्स, जंजैहली व धर्मशाला में बनेंगे रोप-वे
-सीएम स्वावलंबीं योजना में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को 40 लाख के उद्योग पर 25 फीसदी सब्सि़डी, पट्टे पर भूमि स्टांप ड्यूटी में 6 से 3 फीसदी की छूट
-आनंदपुर साहिब से नयना देवी मंदिर तक रोप-वे
-दीनदयाल उपाध्याय योजना के लिए 77 करोड, 65 फीसदी युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे
-कौशल विकास भत्ता जारी रहेगा
-वाहन पंजीकरण के लिए नहीं जाना होगा एसडीएम कार्यालय, डीलरों के पास ही पंजीकरण
-1500 नए बस परमिट मिलेंगे, बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे यह रूट
- फोरलेन के काम पर खर्च होंगे 940 करोड़
-सड़कों की हालत को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में निगरानी सेल, सड़कों के रखरखाव के लिए 100 करोड़ रुपए
-लोक निर्माण विभाग के लिए 4082 करोड़ का बजट, 697 स्पॉट पर खर्च होंगे 50 करोड़ रुपए, 600 किमी नई सड़कें व 35 नए पुल बनेंगे
-शिक्षकों के लिए बनेगी ट्रांसफर पॉलिसी, सीएम आदर्शन विद्या केंद्र योजना में पहले चरण में 10 केंद्र खोलेंगे, 25 करोड़ रुपए का प्रावधान, परीक्षा के समाप्त होने के बाद पुस्तक दान दिवस
-एक दिन स्कूल में बैग-फ्री डे, शिक्षा विभाग को 7044 करोड़ के बजट का प्रावधान
-प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना, नीट और जेईईई सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की दी जाएगी कोचिंग, पांच करोड़ के बजट.
-हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के लिए 110 करोड़ रुपए
-तकनीकी पाठयक्रम में बदलाव, कांगड़ा के रैहन में खुलेगा बहुतकनीकी संस्थान, तकनीकी शिक्षा के लिए 229 करोड़ का बजट
-बुजुर्गों के लिए देवभूमि दर्शन योजना.
-कवियों के यात्रा मानदेय में 50 फीसदी की बढ़ोतरी, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आपात हालात में ढ़ाई लाख मिलेंगे
-सोलन, हमीरपुर व चंबा में भी खोले जाएंगे महिला पुलिस थाना
-दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 210 से 220 रुपए प्रतिदिन की गई
-कर्मचारियों के आवासों के निर्माण के लिए 65 करोड़ व रखरखाव के लिए 25 करोड़, सरकारी विभागों के कार्यमूलक पद भरे जाएंगे.
हिमाचल में तबादलों पर प्रतिबंध की कर्मचारी उड़ा रहे है धज्जियां
केंद्र दिलाएगा हिमाचल को कर्ज से मुक्ति- जेपी नड्डा