खत्म हो गया जियो का धन धना धन ऑफर

खत्म हो गया जियो का धन धना धन ऑफर
Share:

रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले धन धना धन offer की सीमा अब समाप्त हो चुकी है. और ये प्लान 459 रुपये का हो जाएगा. पिछले हफ्ते 399 रुपये के रीचार्ज पैक के साथ कैशबैक ऑफर देते समय ये बात बता दी थी की ये नए टैरिफ प्लान 19 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे.

459 रुपये वाले जियो प्लान के अनुसार 84 दिनों तक यूज़र्स को नियमित रूप  से 1 जीबी 4जी डेटा दिया जायेगा. इसके अलावा इस ऑफर के तहत फ्री फोन कालिंग भी मिलेगी. इस ऑफर में यूज़र्स को मुफ्त एसएमएस और कंपनी के सभी ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगी. इस नए टैरिफ प्लान के अनुसार आपको 399 रुपये वाले प्लान में अब यूज़र्स को 70 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा. 

 
रिलायंस जियो के अन्य प्रीपेड प्लान इस प्रकार है 509 रुपये वाले प्लान की वेरिडिटी प्रीपेड यूज़र्स के लिए कम कर दी गई है. अब इस प्लान की वेरिडिटी 56 दिन की जगह इस प्लान की वेरिडिटी 49 दिनों तक रहेगी. इस प्लान के अनुसार यूज़र्स को यूज़ करने के लिए रोज 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा मिलेगा. 399 और 459 रुपये वाले पैक के अन्य ऑफर भी इस रीचार्ज पैक का हिस्सा हैं.

999 रुपये वाले जियो ऑफर अब यूज़र्स को 90 जीबी की जगह 60 जीबी डेटा ही मिलेगा. इसका offer की वेरिडिटी 90 दिनों तक रहेगी और इसके अलावा जियो के अन्य ऑफर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा 1,999 और 4,999 रुपये वाले पैक के में आपको 155 जीबी की जगह 125 जीबी डेटा मिलेगा, 180 दिनों की वेरिडिटी के साथ. वहीं, 4,999 रुपये वाले प्लान में 380 जीबी की जगह 350 जीबी डेटा दिया जाएगा.

 

पहली बार लगी शाओमी मी मिक्स2 की सेल

गुरुवार को लांच हो सकता है नोकिया 7

जानिए क्या है मोटो x4 के स्पेसफिकेशन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -