Jio के प्रीपेड प्लान्स को जानने के बाद अब बात की जा रही है, Jio के postpaid प्लान्स के बारे में, जिओ के पोस्टपेड प्लान्स में Jio का हालही में लांच हुआ. धन धना धन प्लान ले पायेगे. पोस्टपेड प्लान्स में तीन खास ऑफर है.
* 309 प्लान में 1GB पतिदिन के हिसाब से 90 दिनों के लिये.
* 509 प्लान में 2Gb प्रतिदिन के हिसाब से 90 दिनों के लिये.
* 999 प्लान्स में डाटा खपत की सीमा नहीं है, लेकिन प्लान्स की अन्य सुविधा 509 प्लान्स जैसी है.
पोस्टपेड प्लान के अंतर्गत आपका दूसरा बिल प्लान की वैधता खत्म होने के बाद आएगा. यदि उसके बाद भी आप प्लान को जारी रखना चाहते है तो बिल साइकिल 30 दिनों के हिसाब से हो जायेगा.
जिओ के पोस्टपेड प्लान्स को लेने के लिये जिओ की प्राइम मेम्बरशिप सब्सक्रिप्शन होना चाहिये. इसके लिये जिओ सिक्योरिटी के लिये 309 रूपये के प्लान पर 400 रुपये, 509 रुपये के प्लान पर 600 रुपये एव 999 रुपये प्लान पर 1100 रूपये देना होगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Google Pixel के आने वाले फ़ोन के फीचर !
नये Google Pixel स्मार्टफोन्स में इतनी प्रोटेक्शन !
नये Google Pixel स्मार्टफोन में हो सकता है एक टेबलेट !
Google Pixel के नये स्मार्टफोन की जानकारी लीक