नई दिल्ली- फ्री 4जी डाटा के साथ बाजार में आते ही जियो ने बड़ी-बड़ी कंपनीयों की कमर तोड़ दी थी । अब एक बार फिर जियो अपना एक स्पेशल ऑफर बाजार में ला रहा हैं। दरासल 31 मार्च के बाद ज़ियो की फ्री सेवा बंद हो जाएगी। कंपनी ने इस तारीख तक ही अपने यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए भी इसी तारीख की डेडलाइन दी है।
क्या है ऑफर-
31 मार्च के बाद जियो पेड होने वाला हैं। इसके ऐलान के साथ ही रिलायंस जियो ने प्राइममेंबरशिप के बाद Buy One Get One Free ऑफर का ऐलान किया था।
कंपनी 303 रुपये का प्लान लेने वालों को 5 जीबी 4G मुफ्त डेटा और 499 रुपये वाले प्लान में 10 जीबी फ्री 4G डेटा देने करा ऐलान किया था।
आप 1 साल तक के लिए ये फ्री मंथली डेटा पा सकते हैं। इस तरह 10जीबी 12 महीने तक फ्री डेटा मिला तो यूजर को साल का 120 जीबी फ्री डेटा देगा।
ऑफर पाने की प्रकिया-
60 जीबी फ्री डेटा (303 रुपये प्लान) और 120 फ्री जीबी डेटा (499 प्लान) पाने के लिए यूजर को 12 महीने का रिचार्ज एक साथ कराना होगा।
अगर आप 303 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो 3636 रुपये का रिचार्ज एक साथ कराना होगा इसमें आप 28 जीबी/महीने डेटा के साथ 5 जीबी एडिशनल डेटा पाएंगे।
इस तरह आप 60 जीबी फ्री डेटा पा सकते हैं। इसी तरह 499 प्लान लेने वाले यूजर को 12 महीनों के लिए एक साथ 5,988 रुपये का रिचार्ज कराना होगा इसके बाद यूजर को 120 जीबी फ्री डेटा मिलेगा।
मिल सकता है कैशबैक-
अगर यूजर 99 रुपये मेंबरशिप और 303 रुपये का टैरिफ रिचार्ज करता है तो उसे इन दो रिचार्ज पर (50+50) 100 रुपये का कैश बैक मिल सकता हैं।
JIO की प्राइम मेंबरशिप पर मिल रहा है कैशबैक, ऐसे उठा सकते है लाभ
JIO की प्राइम मेंबरशिप को ऐसे पा सकते है बिलकुल फ्री
Mobikwik पर 49 रुपये में मिल रही है JIO की प्राइम मेंबरशिप