नई दिल्ली: रिलायंस रिटेल के 4जी फीचरवाले जियोफोन की बुकिंग के पहले चरण में मिली लगभग 60 लाख बुकिंग के बाद अब इसकी बुकिंग दूसरे चरण में भी की जाएगी. रिलायंस रिटेल के चैनल पार्टनर की जानकारी के अनुसार जियोफोन बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू होगा। यह ऑक्टूबर के आखिर में या नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है।
बता दें, कि जियोफोन ने पहले चरण की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू की थी. ये बुकिंग 3 दिनों तक चली थीं और तीन दिन में ही लगभग 60 लाख लोगों ने 500 रुपये दें कर प्रीबुकिंग करवाई थीं. कम्पनी के अनुसार जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी लेकिन इसे खरीदने के लिए 1500 रुपये की जमानती राशि देनी होगी जो कि बाद में वापस (रीफंड) कर दी जाएगी.
रिलायंस रिटेल का कहना है कि नवरात्रि से छोटे शहरों में जियो फोन की डिलिवरी शुरू हो गई। मेट्रो शहरों में इसकी डिलिवरी शनिवार से शुरू हो गई। दिवाली से पहले इसकी डिलिवरी करने का हमारा प्लान हैं.
इस बार की दीवाली पर रहेगा GST और नोटेबंदी का असर