बच्चों की सुरक्षा एवं विकास के लिए संयुक्त आयोजन
बच्चों की सुरक्षा एवं विकास के लिए संयुक्त आयोजन
Share:

जयपुर. शनिवार को यूनिसेफ के सहयोग से राजस्थान पुलिस व सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी के बाल संरक्षण संस्थान (सीसीपी) द्वारा 5 राज्यों बिहार, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए हितधारकों के अंतरराज्यीय समन्वय का कार्यक्रम आयोजित हुआ.

यहाँ महानिदेशक पुलिस राजस्थान ओ.पी. गल्होत्रा ने कहा “बच्चों के विकास, संरक्षण और उनके समग्र स्वास्थ्य के प्रमुख मुद्दों को पहचानने एवं त्वरित कार्रवाई के लिए सभी राज्यों को आपस में समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने होंगे.” उन्होंने कहा कि “आज राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित इस कार्यशाला में बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं बच्चों के विरुद्ध विभिन्न अपराधों पर मंथन किया जाएगा.”

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक, सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी राजीव शर्मा ने कहा कि “बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार एवं पुलिस के साथ एनजीओ एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन ग्रुप्स को भी जिम्मेदारी समझनी होगी.” इस कार्यशाला में बाल तस्करी, बंधुआ श्रमिक, बाल श्रम, यौन उत्पीड़न आदि महत्वपूर्ण व बच्चों के संरक्षण से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर यहाँ आए पांचों राज्यों के प्रतिनिधियों एवं सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी के बाल संरक्षण संस्थान (सीसीपी) के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों का विवरण दिया, साथ ही चुनौतियों का सामना करने की रणनीति बनाई.

असम में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

रवि शंकर प्रसाद ने किया नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन

140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर करने वाले हैं 5000 ईवीएम हैक- हार्दिक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -