आज कल वायरस के माध्यम से हैकर्स बड़ी तादाद में इंटरनेट यूजर को निशाना बना रहे है. इसी के चलते रैनसमवेयर नामक वाइरस काफी चर्चा में जिसने इंटरनेट की दुनिया में आतंक मचा रखा है. अभी यह वायरस पूरी तरह से रिकवर भी नहीं हुआ की इसने एंड्राइड यूजर पर भी हल्ला बोल दिया है.
judy नामक इस वायरस ने अभी तक 3 करोड़ से भी ज्यादा यूजर को अपना निशाना बनाया है. गूगल की माने तो उसने अपने 41 प्रभावित एप्प को पहचान कर हाई अलर्ट कर दिया है. वैसे इस वाइरस को ऑटो क्लीनिंग एडवेयर बताया जा रहा है. इस जानकारी के बाद प्ले स्टोर के द्वारा इसे रिमूव करने का काम चालू कर दिया गया है.
एक रिपोर्ट की माने तो डाउनलोड की संख्या 40 लाख से बढ़कर 1.8 करोड़ तक आ गयी है. यह judy वायरस स्मार्टफोन की एप्प को इफ्फेक्ट तो करता ही है, इसके अलावा हैकर्स के लिए पेमेंट भी जेनरेट करता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
स्मार्टफोन की दौड़ में अल्काटेल का गो फ्लिप फ़ोन !
अल्काटेल ने नया फ्लिप फ़ोन मिल रहा है मात्र 194 रूपये में !
NOKIA 9 स्मार्टफोन की यह जानकारी आयी सामने
जानिये Samsung Galaxy J3 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन
यह फीचर ड्राइविंग करने के दौरान आने वाले कॉल्स से आपको बचाएगा