आईपीएल 11 अपने अंतिम चरण में प्रवेश करने के लिए पूर्णतः तैयार हैं. आईपीएल में आज 49वां मुकाबला कोलकाता और राजस्थान के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीम आज अपनी साख को दांव पर रखते हुए मैदान में उतरेगी. आज जो भी टीम जीत दर्ज करेगी. वह टीम प्ले ऑफ के काफी करीब पहुंच जाएगी. वहीं पराजय झेलने वाली टीम लगभग-लगभग बाहर हो जाएगी. फ़िलहाल आज रात 8 बजे कोलकाता के घरेलू मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीत लिया हैं, और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हैं.
इस सीजन में दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दूसरी बार भिड़ती हुए नजर आएंगी. दोनों ही टीम इस समय अंक तालिका में भी आगे-पीछे बनी हुई हैं. कोलकाता ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जहां उसे 6 में जीत मिली हैं. जबकि राजस्थान को भी 6 मुकाबलों में जीत मिली हैं. कोलकाता का रनरेट राजस्थान से काफी बेहतर हैं. और वह अंक तालिका में तीसरे जबकि राजस्थान चौथे नंबर पर काबिज हैं.
इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें...
कोलकाता नाईट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान एंड विकेटकीपर ),क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभम गिल, आंद्रे रसेल, पियूष चावला, शिवम मावी, कुलदीप यादव और जेवण सरल्स.
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सेमसन,बेन स्टोक्स, जोस बटलर , कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, बेन लाफलिन/जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.
IPL 2018 : 11 साल के आईपीएल इतिहास में राजस्थान को सबसे बड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ
देखें वीडियो : हार के बाद देखने को मिला गेल-विराट का दोस्ताना अंदाज, जीता दर्शकों का दिल
IPL 2018 : उमेश ने बताया, इस तरह से पंजाब के किंग्स को धूल चटाने में कामयाब रही बैंगलोर