आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म "कालकांडी" रिलीज़ हुई है। अब आइये जानते है कैसी है ये फिल्म और क्या है इसमें खास -
डायरेक्टर-
अक्षय वर्मा
स्टार कास्ट-
सैफ अली खान, दीपक डोबरियाल, विजय राज, कुणाल राय कपूर, अक्षय ओबेरॉय
म्यूजिक -
समीरुद्दीन, शाशवत सचदेव
न्यूज ट्रैक रेटिंग -
5/2
कहानी -
इस फिल्म की कहानी पांच लोगो पर आधारित है। जी इस फिल्म की कहानी की शुरुआत सैफ अली खान (विनीत) करते है, जिन्हे अचानक ही मालुम पड़ता है कि उसे पेट का कैंसर है, और उसके पास कुछ दिन का समय है जिसमे उसे वो सब करना है जो वो चाहता है। विनीत एक ऐसा व्यक्ति है जिसने पूरी लाइफ कभी भी शराब, पान, गुटखा और ड्रग्स जैसी चीजों को हाथ नहीं लगाया होता है लेकिन पेट का कैंसर होने के बाद विनीत तय करता है कि वो अब सब करेगा, जो वो पहले कभी नहीं करता था। विनीत ड्रग्स लेना शुरू कर देता है और उसके बाद कई तरह की अजीबोगरीब हरकते करता है जिसे करने में उसे काफी आनंद आता है। इस कहानी में इसके बाद एंट्री होती है दीपक डोबरियाल और विजय राज की जो डॉन के लिए पैसे वसूली किया करते है। दीपक और विजय ज्यादा पैसा कमाने के लालची होते है। दूसरी तरफ कहानी में शोभिता धुलिपला और कुणाल रॉय कपूर की एंट्री भी होती है। शोभिता अपनी पढ़ाई के लिए यूएस जाना चाहती है लेकिन वहां जाने से पहले वो अपनी दोस्त की जन्मदिन पार्टी में एन्जॉय करती है जहाँ पर अचानक ही पुलिस का छापा पड़ जाता है और सभी बचने के लिए भ अगते नजर आते है। पुलिस से बचने में सभी एक नई मुसीबत में फंस जाते है। इसके बाद पूरी कहानी इन्ही किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इस कहानी को देखने में आपको ये पता लगेगा कि कैसे ये सभी एक दूसरे की जिंदगी में एंट्री लेते हैं और इनकी जिन्दगी में क्या-क्या घटता है ?? ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक हो सकता है।
परफॉरमेंस -
सैफ अली खान ने अपना बेस्ट दिया है लेकिन कहीं कहीं फिर भी कहानी कमजोर होती हुई नजर आई है। स्टार्स से भरी ये फिल्म बोरिंग होती नजर आ रहीं है।
क्यों देखे -
अब अगर आप सैफ अली खान की एक्टिंग के दीवाने है या उन्हें काफी पसंद करते है तो ये फिल्म देखना आपके लिए जरुरी हो सकता है।
'मुक्काबाज़' रिव्यु- खेल में राजनीति और सामाजिक मुद्दों को दर्शाती है फिल्म