नई दिल्ली। 22 सितंबर से शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज़ को लेकर कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन का कहना है कि 'ये सीरीज़ न्यूज़ीलैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाली है लेकिन भारत के इस दौरे पर युवाओं के पास सीखने का अच्छा मौका है।' भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलनी है। इस श्रृंख्ला का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला जाएगा।
भारतीय पिच और कंडीशंस को लेकर कीवी कप्तान का कहना है कि 'भारत के खिलाफ उनके घर में खेलना हमेशा से ही मुश्किल रहा है। उनके पास वर्ल्ड क्लास फिरकी गेंदबाज़ है जिन्हें खेलना मेहमान बल्लेबाज़ों के लिए डेढ़ी खीर साबित होता है।
' न्यूज़ीलैंड की टीम भी तीन स्पिन गेंदबाज़ों के साथ भारत के दौरे पर आई है। मार्क क्रैग, मिचिल सेंटेनर और भारत में जन्में ईश सोढ़ी को टीम में रखा गया है।