टेलीविज़न के सबसे महंगे स्टार और कॉमेडियन कपिल शर्मा के शोज टीवी रेटिंग में हमेशा ऊपर रहे हैं पर इस बार उनकी किश्मत काफी ख़राब चल रही है. पिछले महीने 25 मार्च को कपिल का नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' लॉन्च हुआ था पर इस बार उन्हें अपने दर्शकों की कोई अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली. इन सबके बावजूद भी कपिल का शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' ने टीवी रेटिंग्स के मामले में शहरी दर्शकों के बीच टॉप 10 शोज में बनाई है तो वहीँ ज़ी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक कुमकुम भाग्य ने टीवी रेटिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है .
बार्क की ओर से जारी इस साल के तेरहवें हफ्ते की रेटिंग्स में 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' को शहरी दर्शकों के बीच 50,11,000 इम्प्रेशंस के साथ 10वां स्थान मिला है. जबकि, शहरी और ग्रामीण दर्शकों की मिलाकर रेटिंग्स में यह शो 16वें स्थान पर रहा. शहरी रेटिंग्स में जीटीवी का शो 'कुंडली भाग्य' 69,01,000 इम्प्रेशंस के साथ टॉप पर रहा, जबकि सोनी टीवी के ही रिऐलिटी शो 'सुपरडांसर 2' को 66,32,000 इम्प्रेशंस के साथ दूसरा स्थान मिला। शहरी और ग्रामीण दर्शकों की रेटिंग्स को मिलाकर देखें तो 'कुमकुम भाग्य' और 'कुंडली भाग्य' का दबदबा बरकरार रहा. 13वें हफ्ते में भी ये दोनों शोज टॉप पर बने हुए हैं.
इस हफ्ते के टॉप टेन शोज, वीक 13, 2018
टॉप शोज इम्प्रेशन हजार में (अर्बन)
1. कुंडली भाग्य- 6901
2. सुपरडांसर 2 - 6632
3. कुमकुम भाग्य- 5845
4. ये रिश्ता क्या कहलाता है- 5761
5. तारक मेहता का उल्टा चश्मा- 5703
6. ये है मोहब्बतें - 5672
7.शक्ति: अस्तित्व के- 5458
8. राइजिंग स्टार- 5388
9. उड़ान- 5320
10. फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा- 5011
पति के साथ दिव्यांका त्रिपाठी ने मनाई 7m followers होने की ख़ुशी
भाईजान को लेकर सिस्टम को गालियां दे गए कपिल
अब सुप्रीम कोर्ट की नज़र, सरकारी भर्तियों पर