कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बीजेपी किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है. मगर उसके नेताओं की छवि बीजेपी के विजय रथ के आड़े आ रही है. कर्नाटक बीजेपी विधायकों का चोली दामन का साथ रहा है. ऐसे में बीजेपी के बड़े नेता लक्ष्मण सावाड़ी का जिक्र लाजमी है.
लक्ष्मण सावाड़ी अपनी रंगीन मिजाजी के चलते खबरों में आये थे जब उन्हें कर्नाटक विधान सभा भवन में सदन की कार्यवाही के दौरान अग्रिम पंक्ति में बैठे हुए अन्य दो नेताओं के साथ अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़ा गया और बाद में एक हाई वोल्टेज ड्रामे में उन्होंने पुलिस के साथ बत्तमीजी भी कर दी थी.
मामला विधानसभा में सत्र के दौरान फरवरी 2012 का जब लक्ष्मण सावाड़ी ने लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को धूमिल करते हुए उक्त कृत्य कर देश को शर्मसार किया. बीजेपी कर्नाटक में भगवा लहराने की कोशिश में है मगर कांग्रेस को साफ छवि सूबे में भारी पड़ती नज़र आ रही. कांग्रेस ने वैसे भी विवादित नेताओं को इस बार किनारे बैठा रखा है.
राहुल गाँधी कांग्रेस के बहादुरशाह जफ़र - भाजपा
कर्नाटक चुनाव: सदा विवादों में रहे है सी सी पाटिल
कर्नाटक: राहुल ने किया मेनिफेस्टो जारी