कश्मीर में कल गुरुवार को देश के जाने माने पत्रकार, और द राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बुखारी की हत्या के बाद CCTV फुटेज जारी किया है, जिसमें अज्ञात हमलावर दिखाई दे रहे है. वहीं इस मौत से शांति और अमन की आशा करने वाले कश्मीर के बहुत से लोग काफी दुखी है.
बता दें, शुजात बुखारी पर इससे पहले भी तीन बार हमले हो चुके है. शुजात बुखारी इससे पहले दो बार किडनैप कर लिए गए थे वहीं एक बार उन पर हमला हुआ था जिसमें वो बाल-बाल बच गए. यही वजह थी जिसके कारण शुजात बुखारी को कश्मीर सरकार की ओर से सुरक्षा मिली थी जिसमें दो सुरक्षाबल हमेशा उनके साथ रहते थे.
कश्मीर के हालत बद-से-बदतर होते जा रहे है. कभी अपने किसी लेख में बुखारी ने कहा था कि "कश्मीर में पत्रकारिता की पहली चुनौती है खुद का जिन्दा रहता और खुद को सुरक्षित रखना है." बुखारी हमेशा से कश्मीर में शांति स्थापित करने के पक्षधर रहे है. उन्होंने उस बैठक में भी अहम भूमिका निभाई थी जब भारत-पाकिस्तान बातचीत चल रही थी. देश के इस जाने-माने पत्रकार की मौत देश का पत्रकारिता जगत दुखी है.
'द राइजिंग कश्मीर' के संपादक शुजात बुखारी की हत्या