नई दिल्ली: टोक्यो मोटरसाइकिल शो की धूम ऑटोमोबाइल की दुनिया में मची हुई है और इस दौरान कावासाकी और होंडा ने अपनी दमदार बाइक्स पेश करते हुए इसमें चार चाँद लगा दिए है. कंपनी का कहना है कि कावासाकी ने कस्टम Z900RS को कावासाकी Z1RTC को सम्मान देने के लिए पेश किया है. जानिए और भी -
-1977 में टर्बोचार्ज्ड कावासाकी Z1-R को अमेरिका और जापान में बेचा जाता था.
-वहीं, होंडा ने कस्टम CB1000R का कार्बन एडिशन इस मोटर शो में पेश किया, जापानी कंपनी ने इसमें कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है
-कंपनी ने कावासाकी Z900RS Mk II के फ्यूल टैंक साइक को पहले के मुकाबले कम किया है
-इसमें इंजन के बाईं ओर एयर इंटेक दिया गया है
-कंपनी ने इसकी बाइक की सीट, टेल बॉडीवर्क और इंडीकेटर्स को कस्टम की हुई मार्केट किट पार्ट्स से रिप्लेस किया गया है
-इसके अलावा मॉरिस मैग व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है और बाइक के रेसिंग एग्जॉस्ट में चार मफ्लर्स दिए गए हैं
-इस बाइक में लगा इंजन 8500rpm पर 109bhp की पावर और 6500rpm पर 98.5Nm का टॉर्क देता है
-बात कीमत की करे तो बाइक की कीमत 15.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है
-इस बाइक के व्हील्स पूरी तरह कार्बन फाइबर से बने हुए हैं
-इसके साथ ही इसका सिंगल साइड रियर रिम भी कार्बन फाइबर से बना हुआ है
-बॉडी में ज्यादा कार्बन फाइबर का इस्तेमाल नहीं किया गया
-फेंडर और हग्गेर, एयरबॉक्स प्लेट्स और चेनगार्ड पर विषेक काम किया गया है
-बाइक पहले से ज्यादा हल्की और दमदार है
जल्द टाटा लॉन्च करेगी नेक्सॉन का नया वेरिएंट
ऑस्ट्रेलिया में लांच हुई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड