ज्वेलरी किसी भी लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है और अगर आपकी ज्वेलरी अट्रैक्टिव हो तो इससे आप का लुक स्टाइलिश हो जाता है. वैसे तो आपके पास कई सारी ज्वेलरी में मौजूद होंगी पर अगर अलग-अलग तरह के इयररिंग्स की बात करें तो आजकल ईयर कफ इयररिंग्स बहुत ट्रेंड में चल रहे हैं. आजकल लड़कियां ईयर कफ इयररिंग्स बहुत पसंद कर रही हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ईयर कफ इयररिंग्स के डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- अगर आप कैजुअल लुक पाना चाहती है तो गोल्डन ईयर कफ इयररिंग्स कैरी करें. इस इयररिंग्स के पीछे चेन लगी होती है, जो आपके कैजुअल वियर के साथ आपको ट्रेंडी लुक दे सकते हैं.
2- अगर आपको ज्यादा हैवी ज्वेलरी पसंद नहीं है तो आप सिंपल ईयर कफ इयररिंग्स पहन सकती हैं इससे आपको सोबर और यूनिक लुक मिलता है और आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बरकरार रहता है.
3- आप चाहे तो डायमंड्स में भी ईयर कफ इयररिंग्स कैरी कर सकते हैं. आप इस ईयररिंग को किसी भी पार्टी या फंक्शन में पहन कर अपना स्टाइल स्टेटमेंट बरकरार रख सकते हैं.
4- अगर आपको ट्रेडिशनल लुक पसंद है तो ऐसे में आप लाइट पिंक कलर के रोज के साथ गोल्डन ईयर कफ इयररिंग्स कैरी करें. यह इयररिंग्स कॉलेज की लड़कियों को ज्यादा पसंद आते हैं.
आपके ब्राइडल लुक को खूबसूरत बनाते हैं ये फुट वियर
ब्राइडल लुक को कम्पलीट करते हैं ये हाथ फूल
आपको खूबसूरत लुक दे सकते हैं लहंगो के ये कलर कॉम्बिनेशन