जब समय और दूरी नियोक्ता के सामने बाधा बन जाती है, तब चयन में फ़ोन इंटरव्यू का महत्व बढ़ जाता है ऐसे में कुछ गलतियों से बचें
गलती -: लैंडलाइन से बात न करना
सलाह -: सबसे मुफीद लैंडलाइन से बात करना होता है. अगर मोबाईल से बात करते है, तो ऐसी जगह को चुने, जहाँ नेटवर्क बेहतर और मोबाईल पर्याप्त रूप से चार्ज हो.
गलती -: खुद को आत्मविश्वासी न दिखाना
सलाह -: बेशक आप दिखाई न भी दे रहे है, लेकिन खड़े होकर मुस्कुराते हुए बात करने से आप नियोक्ता को ज्यादा आत्मविश्वास से भरे महसूस होंगे. बातचीत के लहजे में बदलाव से नियोक्ता से बेहतर संबाद कर पाते है.
गलती -: तैयारी से जुड़े नोट्स न होना.
सलाह -: फोन इंटरव्यू से पहले कंपनी, जॉब और अपने रेज्युमे से जुड़ीं बाटे अच्छी तरह समझ लें.
गलती -: बात करने के लिए शांत जगह को न चुनना
सलाह -: रास्ते या किसी सार्वजनिक स्थान पर बात करने से बचें. चूँकि ऐसी जगहों में ध्यान भटकता हैं. शोर की वजह से बातचीत में बाधा पैदा होती हैं.
रिज्यूम को कमजोर करती है ये गलती
बुलंदी तक पहुँचायेगी अच्छी लीडरशिप की क़्वालिटी