इंटरनेट में बढ़िया स्पीड देने की कतार में एक ओर नाम सामने आया है. हम बात कर रहे है एक्ससिटेल इंटरनेट सर्विस की जिन्होंने दिल्ली से अपने सर्विस की शुरुआत की है. इसके अलावा कंपनी ने अपने इंटरनेट सर्विस के प्लान हैदराबाद के लोगो के लिए भी जारी किये है. यदि कोई यूजर जो दिल्ली या हैदराबाद जैसी सिटी में इंटरनेट को उपयोग में लेना चाहता है तो उन ग्राहकों को कंपनी की पॉलिसी को जानना होगा.
कंपनी के इंटरनेट को इसलिए आप उपयोग कर सकते है, क्योकि यह एक मात्र कंपनी है जो भारत में FUP के बाद भी इंटरनेट की वही स्पीड दे रही जो आप कनेक्शन के शुरुआत में आप ले पाते है.
* कनेक्शन के बाद आने वाले बिल में कोई छुपे हुए चार्ज नहीं होंगे केवल (प्लान की कीमत +टेक्स )
* यूजर स्पीड से संतुष्ट न होने के कारण इंटरनेट सेवा बंद करने के लिये एक महीने पहले अपना सब्क्रिप्शन बंद करवा सकता है.
* कंपनी इंटरनेट सेवा को देने के लिये फाइबर का इस्तेमाल कर सकते है.
* कंपनी के द्वारा फाइबर को उपयोग में लेने के बाद स्पीड 10 से 100 गीगाबाइट प्रति सेकंड स्पीड देता है.
* ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल एफटीटीएन (फाइबर टू द नोड ) या एफटीटीबी (फाइबर टू द बिल्डिंग ) में होता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे
एक्ससिटेल इंटरनेट सर्विस प्रदाता के इंटरनेट प्लान !
Excitel के साथ अनलिमिटेड डाटा उपयोग में ले बिना FUP की चिंता के !
जियो के कारण चौथी तिमाही में एयरटेल का शुद्ध लाभ 72% लुढ़का