यंत्र की शक्ति तो शास्त्रों में भी उल्लेखित है लेकिन जब तक यंत्रों को सिद्ध नहीं किया जाए तब तक यंत्र काम नहीं करते है अर्थात उनका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है।
इसलिए जब भी यंत्र खरीदें, उन्हें किसी योग्य ब्राह्मण विद्वान से सिद्ध जरूर कराया जाना चाहिए। इसके अलावा सिद्ध करने के बाद यंत्र को पूजा स्थान, धन के स्थान या ऐसे स्थान पर रखा जाए, जो शुद्ध या पवित्र हो। इसके अलावा यंत्र को कभी भी घर या दुकान की दीवारों पर कभी न टांगा जाए।
ऐसा ही किसी देवी देवता की तस्वीर को भी दीवारों पर न लगाया जाना चाहिए, तस्वीर को पूजा स्थान पर रखे और उनकी हर दिन पूजा-अर्चना की जाए तो ही देवी देवता की प्रसन्नता मिलती है। यंत्र की भी पूजा करने के साथ धूप आदि दिखाई जाए तो ही यंत्र का असर बना रहता है।