इंटरनेट पर सक्रिय हैकर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसी में आपको जरुरत है थोड़ी सी सतर्कता की जिससे आप अपने निजी डाटा पर हैकर्स की बुरी नजर पड़ने से बच सकते है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने डिजिटल डाटा को सेफ रख सकते है. आप Boxcryptor नाम की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है. ये अधिकतर क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर्स को सपॉर्ट करता है साथ ही सभी डेस्कटॉप और मोबाइल प्लैटफॉर्म्स पर भी बखूबी काम करता है.
आप SendSafely नाम की सर्विस का इस्तेमाल कर अपने ईमेल्स को सूरक्षित रख सकते है. इसके जरिये आप सुरक्षित तरीके से अपने मेल्स भेज सकते हैं. आप PrivNote नाम के टूल का भी इस्तेमाल कर सकते है. इसके जरिये आप किसी को भी कैसा भी सन्देश भेज सकते है जो रीड होने के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है.
जीमेल का इस्तेमाल करने वाले हर यूजर को CryptUp टूल की जानकारी होना जरूरी है. ये क्रोम ब्राउजर पर भी काम करता है. इसके इस्तेमाल से आप जीमेल इनबॉक्स में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने स्मार्टफोन में जरूर रखें ये ऐप
आपकी जान बचा सकता है आपका स्मार्टफोन
इंटरनेट की खुली दुनिया मासूमों को कर रही मानसिक बीमार