भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच में भारत ने 2-1 से सीरिज जीती. केरल के त्रिवेन्द्रपुरम स्टेड़ियम में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में भारत ने 6 रनो से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में दोनों टीमों का कड़ा मुकाबला रहा. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान सीरिज के हारने पर भी इस बात से खुश है कि उनकी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ टी-20 सीरिज में हार से निराश नहीं है, उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने इस सीरिज में शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान ने टी-20 सीरिज के आखिरी मैच में 8 ओवर के बारे में बताया कि “स्वाभिवक सी बात है जब मैच आठ ओवरों का हो गया था हमें अपनी रणनीति में बदलाव करने पड़े. इस मैच में सिर्फ चार गेंदबाज, गेंदबाजी कर सकते हैं. ऐसे में जब बल्लेबाज पिच पर उतर रहे थे तब उनकी सोच अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने वाली थी. इसका आपको ज्यादा कुछ अनुभव नहीं होता.''
बता दे कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरिज, वन-डे सीरिज और टी-20 सीरिज तीनो ही जीती है. 16 नम्बर से भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरिज शुरू होगी.
भारत-न्यूजीलैंड का टी-20 मैच नहीं हो पाया शुरु
भारत-न्यूजीलैंड का टी-20 मैच नहीं हो पाया शुरु
डेथ ओवर के लिए बुमराह सबसे अच्छे गेंदबाज