कोच्चि: केरल में पथानामथिट्टा पुलिस ने महिला कार्यकर्ता रेहाना फातिमा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि रिहाना पर आरोप है कि उन्होने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से चोट पहुंचाने की कोशिश की है। वहीं बता दें कि रिहाना की गिरफ्तारी इसी मामले को लेकर की गई है। पुलिस ने रेहाना को उनके आवास से गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश चुनाव: इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बिगड़ सकते हैं सियासी समीकरण
यहां बता दें कि रेहाना केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने को लेकर वह काफी चर्चा में भी रही थीं, रेहाना सामाजिक कार्यकर्ता के साथ बीएसएनएल की कर्मी भी हैं। वहीं केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में प्रवेश की कोशिश करने वाली रेहाना फातिमा का तबादला शहर के पलारीवत्तोम टेलीफोन एक्सचेंज में कर दिया गया था।
उत्तर भारत में बर्फबारी, 10 डिग्री पहुंचा रात का पारा
वहीं सूत्रों ने बताया कि स्थानीय बोट जेटी शाखा की ग्राहक सुविधा इकाई में तकनीशियन के तौर पर काम करने वालीं फातिमा का मंगलवार को पलारीवत्तोम टेलीफोन एक्सचेंज में तबादला कर दिया। इस एक्सचेंज में उन्हें जनसंपर्क का काम नहीं करना होगा। बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि फातिमा ने कर्तव्य में कोई लापरवाही नहीं बरती है।
खबरें और भी
फ़ारूक़ अब्दुल्ला का सवाल, जब राम विश्व के भगवान् हैं तो मंदिर सिर्फ अयोध्या में ही क्यों ?