इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
Question (1) वसा की अधिकता से क्या क्या रोग होते हैं ?
Answer:- मोटापा व उच्च रक्तचाप ।
Question (2) विश्व के एक अरब से ज्यादा जनसंख्या वाले देशो में भारत का स्थान कौन-सा है ?
Answer:- दूसरा ।
Question (3) ‘बीबी का मकबरा’ किस राजा ने बनवाया ?
Answer:- औरंगजेब ।
Question (4) ‘इंडियन मिरर’ का प्रकाशन किस वर्ष से शुरु किया गया ?
Answer:- 1861 ई. ।
Question (5) ओडिशा उपन्यास ‘सौदमनी’ के उपन्यासकार हैं ?
Answer:- रामशंकर राय ।
Question (6) धरती की तीन संकेन्द्रीय परतों में कौन-सी परत मध्यवर्ती परत कहलाती है ?
Answer:- मैंटल ।
Question (7) ‘शक् संवत’ किसने चलाया ?
Answer:- कनिष्क ।
Question (8) जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहते है ?
Answer:- जनसंख्या की वृद्धि-दर ।
Question (9) ‘यूरोप’ को किस ग्रह का उपग्रह कहते है ?
Answer:- वृहस्पति ।
Question (10) एसोसिएटेड प्रेस किस देश की समाचार एजेंसी कहलाती है ?
Answer:- अमेरिका ।
इतिहास से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
ये प्रश्न आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.