जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

नाभि रज्जु है ?

(A) प्रौढ़ संयोजी ऊतक
(B) भ्रूणीय ऊतक
(C) रेशेदार ऊतक
(D) इनमें से कोई नहीं

किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को क्या कहते हैं ?

(A) न्यूट्रोफीलिया
(B) नियोप्लेसिया
(C) नेफ्रॉसिस
(D) इनमें से कोई नहीं

आनुवंशिकी इकाईयाँ है ?

(A) क्रोमोसोम
(B) लाइसोसोम
(C) जीन
(D) राइबोसोम

जीन अवस्थित होते है ?

(A) गुणसूत्रों में
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) राइबोसोम में
(D) हरित लवकों में

जीन है ?

(A) RNA का एक भाग
(B) DNA का एक भाग
(C) क्रोमोसोम का एक भाग
(D) यकृत का एक भाग

जीन का वर्तमान नाम वाले वैज्ञानिक हैं ?

(A) हेल्डन
(B) जोहान्सन
(C) गाल्टन
(D) मेण्डल

कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है ?

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) DNA
(D) RNA

DNA का डबल हेलिक्स मॉडल किसने दिया ?

(A) ल्यूवेनहॉक
(B) डाल्टन
(C) वाटसन व क्रिक
(D) साल्क

माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं ?

(A) रक्त द्वारा
(B) गुणसूत्र द्वारा
(C) हार्मोन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

किस कारण एक माता-पिता की सभी सन्तानें एक समान नहीं होती हैं ?

(A) आनुवंशिक विभिन्नता
(B) वातावरण की विभिन्नता
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े-

UNDP में 314 पद के लिए निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

सफल भविष्य के करियर टिप्स

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, पश्चिम मेदिनीपुर में 'सुपरवाईजर' हेतु भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -