जानिए, क्या कहता है 20 सितम्बर का इतिहास

जानिए, क्या कहता है 20 सितम्बर का इतिहास
Share:

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को  जीनें का ढंग सीखना चाहिए. कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 20 सितम्बर से जुड़े  इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातो से आपको अवगत करायेगे.

आज का इतिहास: 20 सितम्बर


20 सितम्बर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1995 – संयुक्त राज्य महासभा का 50वाँ अधिवेशन प्रारम्भ.
1999 – रईसा गोर्बाच्योव का निधन.
2000 – क्लिंटन दम्पत्ति व्हाइट वाटर कांड के आरोपों से मुक्त.
2001 – अमेरिका ने 150 लड़ाकू विमान खाड़ी में उतारे.
2003 – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित कर इस्रायल से यासिर अराफ़ात की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.
2004 – इंडोनेशिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान.
2006 – ब्रिटेन के रॉयल बॉटैनिक गार्डन्स के वैज्ञानिकों को 200 वर्ष पुराने बीज उगाने में कामयाबी मिली. बहरीन में                  विश्व कन्नड़ संस्कृति सम्मेलन का आयोजन. 15 वर्ष बाद ब्रूसेल्स में भारत महोत्सव का आयोजन पुन: प्रारम्भ.
2007 – फ़्राँस की सबसे वृद्ध महिला सिमोन कैपोन की 113 की अवस्‍था में मृत्‍यु हो गई.
2009 – मराठी फ़िल्म हरिशचन्द्राची फैक्ट्री को आस्कर अवार्ड्स की विदेशी फ़िल्म कैटिगरी में भारत की एंट्री के तौर                 पर चुना गया.


20 सितंबर को जन्मे व्यक्ति
1897 – नाना साहब परुलेकर, मराठी पत्रकार
1911 – श्रीराम शर्मा आचार्य, भारतीय आध्यात्मिक नेता
1949 – महेश भट्ट, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता निर्देशक
1924 – ए. नागेश्वर राव – भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध तेलुगु फ़िल्म अभिनेता और फ़िल्म निर्माता.

20 सितंबर को हुए निधन
1933 – एनी बेसेंट, भारत में होमरुल लीग की संस्थापिका.
1942 – कनकलता बरुआ, भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी.
1999 – राजकुमारी, तमिल सिनेमा की स्वप्न सुंदरी नाम से विख्यात अभिनेत्री. उनकी फ़िल्म हरिदास 114 सप्ताह तक चेन्नई के सिनेमाघर में चलती रही थी.
2009 – प्रभा खेतान – हिन्दी भाषा की लब्ध प्रतिष्ठित उपन्यासकार, कवयित्री तथा नारीवादी चिंतक तथा समाज सेविका.

 

यह भी पढ़े-

ये बाते देती है आपकी नौकरी के खतरे में होने का संकेत

जानिए विज्ञान से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

बायोलॉजी के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -