हम सभी जब भी किसी कब्रिस्तान के पास से गुजरते है तो हमे किसी तरह की कोई खुशबू नहीं आती है वहीं अगर किसी मकबरे या मंदिर से गुजरते है तो बहुत ही शानदार खुशबू आती है. अक्सर ही ऐसा होता है कि हम किसी कब्र के पास से गुजरते है तो हमे किसी भी प्रकार की कोई खुशबू नहीं आती है लेकिन आज हम जिस कब्र की बात करने जा रहें है वहां से गुजरने पर बहुत ही शानदार खुशबू आती है. जी हम बात कर रहें है यमन के धाफर गांव की एक कब्र की. यमन के धाफर गांव में एक कब्र है जहाँ से गुजरते ही बहुत ही शानदार और मदमस्त कर देने वाली खुशबू आती है. ऐसी खुशबू जिसे सूंघने के बाद कोई भी उसकी ओर खिंचा चला जाए. किसी का मानना है कि यह बुरी शक्तियों का प्रभाव है तो किसी का मानना है कि ये ग़लतफहमी है. हम बताते है आपको इसका सच.
जी दरअसल में यहाँ के गांववालों का कहना है कि यहाँ सालों पहले एक 20 साल की लड़की को दफ़न किया गया था और उसके बाद से वहां से खुशबू आना शुरू हो गई थी. एक बार गाँव में बहुत तेज बारिश होने की वजह से सारे शव कब्र से बाहर आ गए थे और सभी कंकाल बन गए थे, लेकिन लड़की का शव वैसे का वैसा था. लोगो को लड़की के शव को देखकर काफी हैरानी हुई और जैसे ही सब उसके पास गए वहां से बहुत ही शानदार खुशबू आ रहीं थी. लोगो ने लड़की के शव को फिर से दफनाया लेकिन खुशबू आना बंद ना हुई. कहते है आज भी यहाँ लड़की के शव से खुशबू आती है और इसके पीछे का राज़ कोई नहीं जानता.
Video : मौत से जुड़े अनसुने राज़ चौका देंगे आपको