आधिनिक भारत के इतिहास से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी
किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई — हेस्टिंग्स के
किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है — कॉर्नवालिस को
कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की — लॉर्ड वेलेजली ने
टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ — 1822 में
बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ — 1824 में
किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है — विलियम बैंटिंक
कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की — 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने
बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया — 1830 में
किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है — लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को
‘इनाम कमीशन’ की स्थापना किसने की — लॉर्ड डलहौजी ने
किस कर व्यवस्था के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था — रैयतवाड़ी व्यवस्था
नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर के काल में हुआ —लाॅड डलहौजी
भारत से ब्रिटेन की ओर ‘संपत्ति के अपवहन’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया — दादाभाई नौरोजी
भारत में टेलीग्राफ लाइन किसके द्वारा शुरू की गई — कलकत्ता व आगरा,लाॅड डलहौजी # भारत में पहली सूती वस्त्र मिल कहाँ स्थापित की गई — मुंबई
भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई — प्लासी के युद्ध के बाद
भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसने बिछवाई — जार्ज क्लार्क
भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्त हुआ — जमींदार
किसके द्वारा बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किया गया — लॉर्ड कॉर्नवालिस
रैयतवाडत्री व्यवस्था कब लागू की गई — 1820 ई.
पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई — 1822 ई.
रेलवे परीक्षाओं की करें तैयारी - पढ़ें सामान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
भौतिक शास्त्र के कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न