इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
1. वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया ?
(A) धन्वन्तरि
(B) आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) इनमें से कोई नहीं
2. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ?
(A) इंदौर
(B) पारसनाथ पर्वत
(C) आबू पर्वत
(D) भोपाल
3. खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
(A) बुंदेला राजपूत
(B) सिंधिया
(C) चंदेल राजपूत
(D) होल्कर
4. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?
(A) नरसिंहदेव ने
(B) ययाति केसरी ने
(C) प्रताप रुद्रदेव ने
(D) केसरी ने
5. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?
(A) राणा कुम्भा
(B) राणा सांगा
(C) राणा हमीर
(D) इनमें से कोई नहीं
6. सेन वंश का स्थापक था ?
(A) बल्लाल सेन
(B) सामंत सेन
(C) विजय सेन
(D) इनमें से कोई नहीं
7. पाल वंश का संस्थापक था ?
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
8. अजयपाल संस्थापक थे ?
(A) अजमेर के
(B) भरतपुर के
(C) अलवर के
(D) इनमें से कोई नहीं
9. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?
(A) हर्ष
(B) धर्मपाल
(C) विजयसेन
(D) इनमें से कोई नहीं
10. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ?
(A) देवपाल
(B) नरेन्द्रपाल
(C) धर्मपाल
(D) नयपाल
अधिक पैसा कमाना है, तो अपनाएं ये विकल्प
चाहते हो सफलता तो कुछ इस तरह बनाएं अपना रिज्यूमे
DMRC में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.