हमारे देश में पुराने समय से ऐसी कुछ मान्यताएं चली आ रही है जिनके ऊपर हम ना चाहते हुए भी विश्वास करते है. और कभी कभी ये सच भी हो जाती है, आज हम आपको ऐसी ही कुछ मान्यताओं के बारे में बताने जा रहे है जो आपके जीवन पर कुछ हद तक प्रभाव डाल सकती है.
1- हमारे शास्त्रों में चप्पल का उल्टा होना एक अच्छा संकेत नहीं माना जाता है, ऐसा माना जाता है की चप्पल के उलटे होने से आपके घर में लड़ाई झगडे हो सकते है,
2- अगर किसी व्यक्ति को उसकी नाक दिखना बंद हो जाती है तो इसका मतलब ये होता है की उसकी मृत्यु निकट है या उस व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी होने वाली है.
3- कई लोगो की आदत होती है हर वक़्त अपनी उंगलियों को चटकाने की ,पर शास्त्रों में बताया गया है को ऐसा करने से आपके हाथो से लक्ष्मी चली जाती है,
4- शाम के समय अगर कुत्ता पूरब दिशा की ओर मुंह करके रोटा है तो ये एक अशुभ संकेत होता है, इसके अलावा अगर आप कही जा रहे है और कोई कुत्ता आपके पीछे पीछे चलने लगे तो ये भी किसी अनहोनी का इशारा होता है.
पूजा में ज़रूर करे इन नियमो का पालन
शनिदेव और हनुमानजी की पूजा से होती है सौभाग्य की प्राप्ति