बहुत बार घर में छोटे मोटे काम करते वक़्त बिजली का झटका लग जाता है.ऐसे में हमारा दिमाग काम नहीं कर पता है की क्या करे.हम आपको बता रहे है कुछ तरीके जिसे आप मरीज को डॉक्टर के पास लेकर जाने से पहले कौन-सा ट्रीटमेंट कर सकते है ताकि करंट लगे व्यक्ति की थोड़ी परेशानी कम हो सके है-
आइए जानते है करंट लगने पर पीड़ित को कौन-सा ट्रीटमेंट देना चाहिए.
1-एम्बुलेंस आने तक बेहोश व्यक्ति से मुंह से सांस दें. उसके सीने पर एक फुट दूर से प्रैशर से दबाव बनाएं, ताकि पीड़ित की दिल की धड़कने चलती रहे. व्यक्ति को सीधा लिटाकर पैरों को उपर की ओर उठा दें.
2-जिस व्यक्ति को करंट लगा है उसे खुले हाथों से पकड़ने की कोशिश न करें.
3-तुरंत पॉवर सप्लाई को हटा दें और फिर करंट लगे व्यक्ति को, वहां से हटाने के लिए लकड़ी या प्लॉस्टिक की किसी चीज का इस्तेमाल करें.
4-पीड़ित की सांस चेक करें. कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत एम्बुलेंस बुलाएं.
5-अगर उस व्यक्ति को होश आ जाएं तो उसे खाने-पीने के लिए कोई चीज न दें. उसको करवट दिलाकर जले हुए या करंट वाले हिस्से पर कोई भी मरहम लगाएं.
6-करंट लगने से कई बार वह हिस्सा सुन्न या लकवाग्रस्त होे सकता है. इसलिए बेहोशी न आने पर भी हेल्थ ट्रीटमेंट जारी रखें.
अच्छी सेहत के लिए करे सादे नमक की जगह काले नमक का ये है कमर की चर्बी घटाने के कुछ उपायपथरी को गायब करने के लिए पिए गन्ने का जूस