रिलायंस जियो ने दिवाली के खास मौके पर ग्राहकों को झटका देते हुए अपने सभी प्लान बदल दिए हैं. जिओ ने 399 रुपये वाले रीचार्ज पैक की कीमत बढ़ाकर 459 रुपये कर दी गई है. इसके आलावा जिओ ने अपने 84 दिन वाले सबसे लोकप्रिय प्लान को भी बदल दिया है. अब इस प्लान में सिर्फ 70 जीबी डाटा 70 दिनों के लिए मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी ने 19 रुपये, 49 रुपये और 96 रुपये वाले प्लान को हमेशा के लिए बंद कर दिया है.
इसके अलावा भी वेबसाइट पर दिए गए प्लान में कई और बदलाव भी हैं. 309 रुपये वाले जियो पैक में 56 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा हर रोज मिलता था, लेकिन अब इसे प्रीपेड रीचार्ज की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. 309 रुपये के रीचार्ज वाले पैक की वैलिडिटी 56 दिन से घटाकर 49 दिन कर दी गई है.
पहले सबसे सस्ता प्लान 19 रुपये का था जो अब 52 रुपये का हो गया है. 52 रुपये में 7 दिन की वैधता के साथ 1.05 जीबी डाटा मिलेगा. 98 रुपये के प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ 2.1 जीबी डाटा मिलेगा. पहले यह प्लान था ही नहीं. 149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अब 4.2 जीबी डाटा मिलेगा. पहले इसमें 2 जीबी डाटा मिलता था. 302 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने बंद कर दिया है और इसके जगह पर 399 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें 70 दिनों की वैधता के साथ 70 जीबी डाटा मिलेगा. पहले इसमें 84 जीबी डाटा मिलता था.
कंपनी ने 459 रुपये का नया प्लान पेश किया है जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा मिलेगा. वहीं 509 रुपये वाले प्लान में अब 49 दिनों की वैधता के साथ 98 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इसमें 60 दिनों की वैधता के साथ 112 जीबी डाटा मिलता था. 999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 90 दिनों की वैधता के साथ अब 60 जीबी डाटा मिलेगा. पहले इसमें 90 दिनों की वैधता के साथ 90 जीबी डाटा मिलता था.
पोस्टेपेड प्लान की बात करें तो, 309 रुपये वाला प्लान अभी भी पोस्टपेड लिस्टिंग में शामिल है. इस प्लान में 400 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉज़िट करने पर 30 जीबी डेटा मिलता है. वहीं 409 रुपये वाले पैक में 500 रुपये डिपॉजिट करने होंगे और यूज़र को बिना किसी डेली लिमिट के 20 जीबी डेटा मिलेगा.
वहीं 509 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कुल 60 जीबी डेटा मिलता है और सिक्योरिटी डिपॉजिट 600 रुपये है. अगर आप हर रोज 3 जीबी डेटा चाहते हैं तो 950 रुपये डिपॉजिट करके नया 799 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. जियो का सबसे महंगा पोस्टपेड प्लान 999 रुपये का है जिसमें यूज़र को बिना किसी डेली लिमिट के 60 जीबी डेटा मिलता है. इस पैक के लिए सिक्योरिटी डिपॉज़िट 1,150 रुपये है.
जानिए क्या है सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट्स
क्वालकॉम ने लांच किया 1Gbps डाउनलोड स्पीड की कैपेसिटी वाला X50 5G मॉडम
जानिए यूज़र्स कैसे इनस्टॉल करे अपना पुराना वर्जन