मिट्टी खेती से प्रत्यक्ष रूप से जुडी है, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार है. किन्तु आप उस मिट्टी के बारे में जानते है, जहां आप रहते है. इसलिए आपके सामने पेश है मिट्टी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैक्ट:-
● भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पायी जाती हैं— 8
● भारत की सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी कौन-सी है— जलोढ़ मिट्टी
● नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है— खादर मिट्टी
● किस मिट्टी में पोटाश की मात्रा सबसे अधिक होती है— जलोढ़ मिट्टी में
● काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है— रेगुर मिट्टी
● काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे अधिक उपयोगी है— कपास
● लाल मिट्टी का ‘लाल रंग’ किसके कारण होता है— लौह ऑक्साइड के कारण
● किस मिट्टी में आयरन व सिलिका सबसे अधिक पाया जाता है— लैटराइट मिट्टी
● चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है— लैटराइट मिट्टी
● भारत के समस्त स्थल भाग के कितने % भाग में जलोढ़ मिट्टी है— 24%
● लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है— काली मिट्टी
● कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है— काली मिट्टी
● किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखंडन से होता हैं— काली मिट्टी
● किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती हैं— काली मिट्टी
● भारत में लाला मिट्टी का विस्तार सबसे अधिक कहाँ है— आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु
● किस मिट्टी में लोहे और एल्युमीनियम के कण पाये जाते है— लैटराइट मिट्टी में
● धान की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है— दोमट मिट्टी
● मृदा अपरदन को कैसे रोका जा सकता है— वन रोपण द्वारा
ये भी पढ़े
50000 वेतन के साथ 12वी पास के लिए बंपर सरकारी नौकरी
बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, यह भी पढ़े
जानिए भारत के हर क्षेत्र में उपलब्धि पाने वाली प्रथम महिलाओ के नाम
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.