माँ बनाना हर महिला की ज़िन्दगी का ख़ास पल होता है। बाजार में कई तरह के कीटस मौजूद है जिससे आप ये पता कर सकती है की आप प्रेग्नेंट है अब हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ट्रिक्स जिससे आप घर बैठे पता लगा सकती है की आप प्रेग्नेंट है या नहीं।
प्रेग्नेनसी टेस्ट के लिए ब्लीच एक बेहतर उपाय है, इसका उपयोग करने के लिए पहले थोड़ी मात्रा में ब्लीच ले। सुबह पहली यूरिन करते समय कुछ मात्रा में यूरिन डिस्पोजल में ले। अब इसमें कुछ मात्रा में ब्लीच मिला दे। ब्लीच मिलाने के बाद अगर उसमे बुलबुले आए तो समझ जाइएगा आप प्रेग्नेंट है, और अगर नहीं आए इसका मतलब कुछ नहीं है। लेकिन हाँ इस तरीके को बिल्कुल विश्वसनीय भी नहीं मान लेना चाहिए एक बार डॉक्टर्स से जरूर संपर्क करे।