विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
1. विटामिन शब्द किसने प्रतिपादित किया है ?
(A) फन्क
(B) लेनेक
(C) पाश्चर
(D) मेण्डल
2. निम्नलिखित में से किसमें ऊर्जा प्राप्त नहीं होती है ?
(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) वसा
3. निम्नलिखित में से किसे रक्षात्मक पदार्थ कहा जाता है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन
(D) वसा
4. गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्त्रोत है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
5. मानव शरीर में विटामिन A संचित रहता है ?
(A) यकृत
(B) तिल्ली
(C) उदर
(D) अमाशय
6. रतौंधी का मुख्य कारण किस विटामिन की कमी है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
7. थायमिन क्या है ?
(A) विटामिन A1
(B) विटामिन B1
(C) विटामिन B2
(D) विटामिन C
8. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) ऑक्जेलिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल
9. किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन कौन-सा है ?
(A) विटामिन A1
(B) विटामिन B1
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E
10. प्रातः कालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उतपन्न होता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
ई-कोर्ट्स में निकली 10th पास के लिए बंपर भर्ती
कैसे सोशल मीडिया की सहायता से भी आपको मिल सकती है नौकरी ?
12th पास के लिए 24000 कमाने का मौका, ऐसे करे आवेदन
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.