जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. निम्नलिखित में कौन-सा रोग रक्ताधान द्वारा नहीं फैलता है ?

(A) हेपेटाइटिस
(B) टायफाइड
(C) मलेरिया
(D) इनमें से कोई नहीं

2. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त रेडियो आइसोटोप है ?

(A) p-30
(B) Co-60
(C) P-32
(D) C-14

3. मीनामाता रोग का कारण है ?

(A) जस्ता
(B) सीसा
(C) कैडमियम
(D) पारा

4. सन साइन विटामिन है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन E
(C) विटामिन K
(D) विटामिन D

5. पीत ज्वर संचारित किया जाता है ?

(A) एनोफेलिज द्वारा
(B) मक्खी द्वारा
(C) एइडीज द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

6. निम्नलिखित में कौन-सा रोग संक्रामक है ?

(A) गठिया
(B) डिप्थीरिया
(C) मधुमेह
(D) कैंसर

7. निम्नलिखित में कौन-सा रोग प्रायः वायु के माध्यम से फैलता है ?

(A) प्लेग
(B) टायफाइड
(C) हैजा
(D) इनमें से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से विटामिन है ?

(A) फोलिक अम्ल
(B) लाइनोलिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) ग्लूटामिक अम्ल

9. छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन-सा विटामिन निकल जाता है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

10. निम्न में से कौन-सा प्रोटीन दूध में पाया जाता है ?

(A) केसिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) एग्लूटिनिन
(D) मायोसिन

ये भी पढ़े-

न शिक्षक, न चार दीवारी, तो कैसे होगा छात्रो का भविष्य उज्जवल?

सरकारी नौकरी चाहते है तो, न करे ये गलतियां

जानिए, क्या कहता है 14 अक्टूबर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -