विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
मनुष्य में द्विगुणित क्रोमोसोम की संख्या होती हैं ?
(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 26
मानव में गुणसूत्रों की कुल संख्या होती हैं ?
(A) 45
(B) 46
(C) 58
(D) अनिश्चित
लड़का पैदा होगा जब ?
(A) बच्चे में XXYY गुणसूत्र हों
(B) बच्चे में XX गुणसूत्र हों
(C) बच्चे में XY गुणसूत्र हों
(D) बच्चे में YY गुणसूत्र हों
बच्चों के लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी क्रोमोसोम होता है ?
(A) पिता का
(B) माता का
(C) माता व पिता व दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में कौन एक लिंग सहलग्न रोग है ?
(A) कुष्ठ
(B) ल्यूकीमिया
(C) वर्णान्धता
(D) क्षय रोग
वर्णान्धता वाले व्यक्ति को लाल रंग दिखायी देगा ?
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला
एक वर्णांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है । वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके ?
(A) पुत्रों में
(B) पुत्रियों के पुत्रों में
(C) पुत्रों के पुत्रों में
(D) पुत्रियों में
जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ?
(A) न्यूटन
(B) लैमार्क
(C) डार्विन
(D) आइन्स्टाइन
जीवों के प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया ?
(A) लैमार्क
(B) मेंडल
(C) डार्विन
(D) इनमें से कोई नहीं
समजात अंग होते हैं ?
(A) रचना में समान
(B) रचना और कार्य दोनों में समान
(C) रचना में असमान
(D) कार्य में समान
नौकरी में बदलाव से पहले इन बातो का रखें ध्यान
निजी विद्यालयों की मान्यता की जांच के लिए निदेशक ने कल तक मांगी रिपोर्ट
उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षा की हालत चिंताजनक विषय
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.