विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
भारत की सबसे बड़ी मछली है ?
(A) व्हेल शार्क
(B) हिलसा
(C) स्टोन फिश
(D) मार्लिन
निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है ?
(A) खटमल
(B) मच्छड़
(C) घरेलू मक्खी
(D) मकड़ी
पांडा भी उसी कुल का है, जिसका है ?
(A) भालू
(B) खरगोश
(C) कुत्ता
(D) बिल्ली
निम्नलिखित में कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता ?
(A) एकिड्ना
(B) व्हेल
(C) सेही
(D) कंगारू
अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं ?
(A) त्वचा से
(B) वातक तंत्र से
(C) फेफड़ों से
(D) क्लोम से
तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है ?
(A) घोंघा
(B) केकड़ा
(C) गैंबुसिया
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन एक कपि नहीं है ?
(A) गिबन
(B) ऑरेंग उटैन
(C) लंगूर
(D) गोरिल्ला
निम्नलिखित में से किस एक सर्फ का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है ?
(A) रसल पृदाकु
(B) नागराज
(C) रैटन सर्प
(D) करैत
भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) चमगादड़
(B) गिद्ध
(C) बलाक
(D) चील
निम्न में से किसमें रक्त नहीं होता है किन्तु श्वसन करता है ?
(A) केंचुआ
(B) कंगारू
(C) हाइड्रा
(D) तिलचट्टा
ग्रेजुएट के लिए 34000 कमाने का मौका, शीघ्र करे आवेदन
इस यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, 25000 रु होगी सैलरी
HSL में 10th पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.