सावन के महीने को शिवजी की पूजा के लिए खास माना जाता है, सभी शिव मंदिरो में शिव भक्तो की भीड़ देखने को मिलती है.इस महीने में ज्योतिर्लिंगों की पूजा का विशेष महत्व होता है. शिवलिंग भगवान शिव का निराकर स्वरूप है. पर अगर आप शिवलिंग की पूजा करते है तो आपको कुछ बातो की जानकारी होना ज़रूरी है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातो की जानकारी देने जा रहे है जिन्हे शिवलिंग की पूजा में नहीं करना चाहिए..
1-शिवलिंग की पूजा कभी भी उनके सामने खड़े होकर नहीं करनी चाहिए, हमेशा उनके बगल में खड़े होकर ही उनकी पूजा करे.
2-अक्सर लोग भगवान् की पूजा के बाद उनकी परिकर्मा करते है. पर शिवलिंग की पूजा करने के बाद उसकी परिकर्मा नहीं करनी चाहिए.
3-इस बात का हमेशा ध्यान रखे की शिवजी की पूजा में कभी भी मेहँदी और हल्दी का प्रयोग ना करे, क्योकि ये सारी चीजे देवी माँ को चढ़ाई जाती है.
4-शिवजी कभी भी शंख में जल भरकर स्नान नहीं करवाना चाहिए.
5-शिवजी को दूध चढाने से शिवजी प्रसन्न होते है पर इस बात का हमेशा ध्यान रखे की शिवजी को दूध चढाने के लिए कभी भी ताम्बे के लोटे का प्रयोग ना करे.
6-दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके शिवजी की पूजा नहीं करनी चाहिए.
7-शिवलिंग की पूजा करते समय कभी भी उसके ऊपरी हिस्से को हाथो से नहीं छूना चाहिए,
इन तरीको से करे धन के देवता कुबेर को प्रसन्न