क्या आप जानते है की सोने का तरीका और हमारा बेड भी कई तरह के वास्तुदोषों का कारन बन सकता है. वास्तुशास्त्र में बताया गया है की बेड पर सोने के भी कुछ नियम होते है. अगर इन नियमो का पालन न किया जाये तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
आइये जानते है इन नियमो के बारे में-
1-कभी भी अपने बेड के बीच में बिजली से जुडी कोई चीज नहीं रखनी चाहिए. जैसे लैम्प, पंखा आदि ऐसे करने से पेट से सम्बंधित परेशानिया बनी रहती है.
2-अपने सर के पास कभी भी घड़ी को रखकर ना सोये. इसके अलावा घड़ी को बेड के सामने भी नहीं लगाना चाहिए ऐसा करने से हमेशा चिन्ता या तनाव बना रहता है. घड़ी को बेड के बाएं या दाएं लगाना अच्छा होता है.
3-बेड पर बिछी चादर सिंपल डिजाइन वाली होनी चाहिए. ज्यादा डिजाइन वाले या रंग- बिरंगी तकिए बिछाने से स्वास्थ्य हमेशा ख़राब रहता है.
4-अपने बेड रूम में कभी किसी मन्दिर या पूर्वजों की तस्वीरें ना लगाए.
5-अगर पति पत्नी के बीच हमेशा तनाव बना रहता है तो अपने बेड रूम में हल्के गुलाबी रंग की रौशनी रखे ऐसा करने से पति व पत्नी में अपसी प्रेम बना रहता है.
7-कभी भी बेड रूम के दरवाजे के सामने की तरफ पैर करके ना सोये.ये अशुभ माना जाता है.
जानिए क्यों जलाई जाती है भगवान की पूजा में अगरबत्ती