हमारे धर्मशास्त्रों में मोरपंख को बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है,ऐसा माना जाता है की जिस भी व्यक्ति के पास या उसके घर में मोरपंख रहता है उस के साथ कोई भी अमंगल नहीं होता है,घर में मोर पंख को रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा सुख-समृद्धि और लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है.
1-अगर आपके जीवन में धन की कमी है या धन आता है पर टिक नहीं पाता है तो अपने घर में मोरपंख को रखे ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहींरहती है,
2-कभी कभी ऐसा महसूस होता है की हमारे आस पास किसी नकारात्मक शक्ति का वास है ऐसा होने पर मोरपंख को अपने घर में रखे ,मोरपंख नकारात्मक शक्तियों का नाश करता है और सकारात्मक शक्तियां सक्रिय होती हैं.
3- अगर आपका बचा रात में सोते सोते डर कर उठ जाता है तो उसके तकिये के नीचे मोर का पंख रखे,ऐसा करने से उसको बुरे सपने नहीं आएंगे,
4-अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो उसके पढ़ने के कमरे में मोर पंख को रखे,ऐसा करने से उसका मन पढ़ाई में लगने लगेगा,
5-जिस घर में मोर का पंख होता है उस घर में सांप कभी प्रवेश नहीं कर पाते है.
6-अपने घर में बरकत लाने के लिए घर के दक्षिण-पूर्व में मोर पंख लगाना अच्छा होता है,
इन तरीको से होता है घर में माँ लक्ष्मी का प्रवेश
पैसो की कमी को दूर करता है चांदी से बना पिरामिड
जानिए क्यों नहीं होता है शिवजी की पूजा में केतकी के फूलो का प्रयोग