नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो 2018 की प्रमुख झलकियां -
ट्वेंटी टू स्कूटर्स ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया.
क्लिवलैंड साइकिल वर्क्स ने अपनी दो मॉडल्स उतारे हैं.
मोटरसाइकिलों के लिए रालको ने स्पेशल टायर लॉन्च किए हैं.
इवेंट के दौरान सबसे महंगी साइकिल भी लॉन्च की गई है.
अमेरिका की बाइक निर्माता कंपनी क्लेवेलैंड ने एक्सपो से भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत की. इनका नाम है-ऐस और मिसफिट.
मौजूदा समय में यह कंपनी दुनिया के 23 देशों में कारोबार कर रही है.
एक चार्ज में 270 किमी चलने वाली बाइक लांच हुई.
यूएम लोहिया ने दुनिया की पहली गियर से चलने वाली इलेक्ट्रिक क्रूजर प्रदर्शित की है, नाम है-रेनेगेड थोर.
दो और मोटरसाइकिलों रेनेगेड ड्यूटी एस और ड्यूटी ऐस को भी पेश किया है.
जाएंट ने एक्सपो में अपनी उस साइकिल को प्रदर्शित किया है जिसे चलाकर दुनिया के नंबर वन साइकिलिस्ट माने ने वाले टॉम डुमलीन ने जीरो द इटालिया का 100वां संस्करण अपने नाम किया था, इसकी कीमत 6 लाख 90 हजार रुपये है, इस साइकिल का पूरा नाम जाएंट टीसीआर एडवांस्ड एसल मगलिया रोसा है.
इन सब के बीच देश की कई मशहूर हस्तियां जैसे सचिन तेंदुलकर, शाहरुख़ खान, सोनाक्षी सिन्हा, गौतम गंभीर ,जॉन अब्राहिम और अक्षय कुमार आदि भी ऑटो एक्सपो 2018 की शान बने हुए है.
ऑटो एक्सपो 2018 में लगी सेलेब्रिटीज़ की झड़ी
ऑटो एक्सपो 2018 से जुड़ी खास जानकारी
ऑफ रोड लवर्स के लिए पेश है महिंद्रा की नई थार