हॉर्मोन्स हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और इनका महत्तव भी अलग होता हैं, यह हमारे शरीर रूपी मशीन को सही तरह से चलाने का काम करते है. हमारे शरीर में कुछ हॉर्मोन्स होते है, जिनका संतुलन बिगड़ने से सेहत संबंधी कई हैल्थ प्रॉबल्म होने लगती है.
आइए जानते है इन हॉर्मोन्स के बारे में, जो हमारे शरीर को कई तरीकों से हानि पहुंचा सकते है.
1-लेप्टिन हॉर्मोन दिमाग को यह संकेत देता है कि शरीर में पर्याप्त मात्रा में एनर्जी है या नहीं. अगर शरीर में इस हॉर्मोन की कमी होगी तो वह शरीर को बार-बार भूख लगने का संकेत देता है. इसी वजह से वजन बढ़ने लगता है.
2-इंसुलिन हॉर्मोन पेन्क्रियाज में बनता है. यह शरीर का ग्लूकोज लेवल ठीक करने में मदद करता है. अगर शरीर में इसी कमी हो जाए तो डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है.
3-कोर्टिसोल हॉर्मोन किडनी एंड्रीनल ग्लैंड में बनता है. यह शरीर को तनाव से लड़के की शक्ति देता है. इसकी कमी से ब्लड प्रैशर कम होना और तेजी से वजन कम होने जैसी समस्या हो सकती है.
4-थॉइरॉक्सिन हॉर्मोन हमारे मेटाबॉलिज्म को संतुलित रखता है. इसका बैलेंस बिगड़ने से वजन बढ़ने-घटने लगता है, हार्ट प्रॉबल्म और हड्डियां कमजोर होने लगती है.
दालचीनी और शहद की चाय करेगी आपके वजन को कण्ट्रोल
वजन कम करने के लिए अपनाये ये नुस्खा
वजन कम करने का बेस्ट तरीका है साइकिलिंग