मेनिनजाइटिस का मतलब होता है दिमागी बुखार, ये बीमारी वायरस, बैक्टीरिया, कवक, परजीवी, और कुछ जीवों के इन्फेक्शन के हो जाती है, जिसमे दिमाग और रीढ़ की हड्डी की रक्षा करने वाले मेंब्रेन में स्वेलिंग आ जाती है, अगर मेनिनजाइटिस की बीमारी हो तो इससे पहले ही हमारे शरीर में बहुत सारे लक्षण दिखाई देने लगते है, जिन्हें कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए. क्योकि अगर एक बार ये बुखार दिमाग में चढ़ जाये तो जानलेवा भी साबित हो सकता है,
1- दिमाग में बुखार होने पर अचानक से ठण्ड लग कर बहुत तेज बुखार आ जाता है, और हर वक़्त ठण्ड लगती लगती है, पेशेंट्स का टेम्प्रचर बढ़ जाता है, जो नीचे आने का नाम का नाम नहीं लेता है, अगर आपको भी ऐसे ही कुछ संकेत दिखाई दे रहे है तो फ़ौरन अपने डॉक्टर के पास जाएं.
2- मेनिन्जाइटिस होने पर सर में तेज दर्द होने लगता है, जो कभी कभी इतना बढ़ जाता है की सहना मुश्किल हो जाता है, इसके अलावा इस बीमारी में गार्डन में भी तेज दर्द होता है, अगर आपको ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे है तो इसे कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए,
3- जो व्यक्ति मेनिन्जाइटिस से ग्रसित होता है, उसे भूख लगना कम हो जाता है और लगातार मितली, पेट दर्द और उल्टी समस्या रहती है.
पेट के लिए फायदेमंद होता है दूध के साथ गुड़ का सेवन
सेब से मिल सकता है कब्ज़ की समस्या से छुटकारा