डायबिटीज की बीमारी कई बार खतरनाक साबित हो सकती है पर अगर समय रहते इसके लक्षणों को पहचान लिया जाएं तो काफी हद तक इससे अपना बचाव किया जा सकता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बताएंगे,
1-अगर आपको बार-बार प्यास लगती है या यूरिन आता है तो इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें क्योंकि यह डायबिटीज के लक्षण होते है.
2-कई बार ऐसा होता है कि कहीं काम करते समय छोटी-मोटी चोट लग जाती है. अगर वह घाव जल्दी से न भरें तो इसे अनदेखा बिल्कुल न करें.
3-कोशिकाओं में सही तरह से ग्लूकोज का प्रवाह न होने के कारण शरीर में ऊर्जा अापूर्ति पूरी नहीं होती, जिस वजह से थकान महसूस होने लगती है. अगर ज्यादा समय तक ऐसा होता रहे तो ये मधुमेह की बीमारी के संकेत हो सकते है.
4-खून में शुगर की मात्रा अधिक होने के कारण आंखों की कोेशिकाओं में रक्त प्रवाह का असर दिखाई देने लगता है, जिस वजह से धुंधला दिखने लगता है.
5-खून में शुगर की मात्रा बढ़ने के कारण शरीर की तंत्रिका प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए इस संकेत को नजरअंदाज न करें क्योंकि यह मधुमेह की बीमारी हो सकती है.
6-कई बार मधुमेह के मरीज के मसूड़ों में सूजन होने लगती है. अगरआपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें. घर पर ही इसका इलाज न करते रहें. इसी के साथ मसूड़ों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
गले की तकलीफ में फायदेमंद है बेकिंग सोडा का सेवन
पुदीने की पत्तिया दिलाएगी गले की तकलीफ से आराम