जानिए, विज्ञान के इन आवश्यक प्रश्नोंत्तरो को

जानिए, विज्ञान के इन आवश्यक प्रश्नोंत्तरो को
Share:

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है, विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...

1. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?

(A) हिमांक
(B) त्रिक बिन्दु
(C) क्रांतिक ताप
(D) क्वथनांक

2. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?

(A) बढ़ेगा
(B) अपरिवर्तित रहेगा
(C) तेजी से बढ़ेगा
(D) घटेगा

3. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?

(A) पनडुब्बी नोदन में
(B) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
(C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
(D) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में

4. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

(A) कार्बन डाईऑक्सायड
(B) जलवाष्प
(C) हीलियम
(D) धूलकण

5. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?

(A) विवर्तन के कारण
(B) प्रकीर्णन के कारण
(C) परावर्तन के कारण
(D) अपवर्तन के कारण

6. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?

(A) 7
(B) 10
(C) 12
(D) 5

7. मृगतृष्णा बनने का कारण है ?

(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) विसरण

8. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?

(A) जल से कांच में
(B) वायु से जल में
(C) हीरे से कांच में
(D) वायु से कांच में

9. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?

(A) प्रकीर्णन
(B) उत्प्लावन
(C) अपवर्तन
(D) परावर्तन

10. सूर्य ग्रहण कब होता है ?

(A) प्रतिपदा
(B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
(C) पूर्णिमा को
(D) किसी भी दिन

 

यह भी पढ़े-

प्राइवेट स्कूल बन रहे है, सरकारी स्कूलो के लिए चुनौती: आरएसएस

जानिए, इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जानिए, क्या कहता है 10 अक्टूबर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -