कंप्यूटर अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना" करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.
माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है ?
(A) सॉफ्ट ड्रिंक
(B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(C) मदर बोर्ड
(D) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
गूगल क्या है ?
(A) ब्राउज़र
(B) वायरस
(C) सर्च इंजन
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
IBM क्या है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) प्रोग्राम
(C) कम्पनी
(D) हार्डवेयर
माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(A) विन्डोज- 7
(B) विन्डोज कम्पनी
(C) विस्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं ?
(A) स्टोरेज
(B) मेमोरी
(C) आउटपुट
(D) इनपुट
कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
(A) RAM
(B) CPU
(C) ROM
(D) CD-ROM
कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ?
(A) मदरबोर्ड
(B) इंटीग्रेटिड सर्किट
(C) माइक्रोचिप
(D) प्रोसेसर
आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ?
(A) माउस
(B) स्केनर
(C) ट्रेक
(D) इनमें से कोई नहीं
मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है ?
(A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
(B) केवल माउस स्मृति में
(C) हार्ड डिस्क पर
(D) उक्त में कोई नहीं
सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है ?
(A) 16 बिट तक
(B) 32 बिट तक
(C) 64 बिट तक
(D) 128 बिट तक
जानिए, क्या कहता है 2 नवम्बर का इतिहास
2,50,000 रु वेतन के साथ SCI में नौकरी का सुनहरा मौका
बोसे इंस्टिट्यूट में निकली शोध सहयोगी के पद पर भर्ती, 36000 रु होगा वेतन
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ