कुछ दिनों पहले स्मार्टफोन कंपनी ने redmi note 5 को लॉन्च किया था. वहीं इसके बाद कल oppo ने भी अपना एक शानदार स्मार्टफोन realme 1 लॉन्च कर दिया हैं. oppo के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ से ही दोनों फ़ोन की तुलना की जाने लगी हैं. जिसमे कोई redmoi note 5 को बेहतर बता रहा हैं. तो कोई oppo realme 1 को अधिक महत्त्व दे रहा है. आइए इस वीडियो के माध्यम से जानते है कि आखिर दोनों में क्या ख़ास हैं.
redmi note 5 की डिस्प्ले 5 05 इंच के हैं. वहीं कल लॉन्च हुए oppo realme 1 स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6 इंच की हैं. redmi note 5 में रैम 3GB +4GB हैं. वहीं REALME 1 में रैम 3GB +4GB +6GB हैं. redmi में स्टोरेज 32 और 64 GB के हैं. तो वहीं OPPO REALME 1 में 32+64+128 GB की हैं. जहां redmi note 5 का बैटरी बैकअप 4000 mah का हैं. तो वहीं oppo के इस फ़ोन का बैटरी बैकअप 3410mah का हैं.
redmi note 5 में 12MP और 8 MP के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं realme 1 में 13 और 8 mp का कैमरा दिया गया हैं. redmi को ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज गोल्ड कलर के साथ मार्केट में उतारा गया हैं. जबकि realme 1 ko सिल्वर, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया हैं. दोनों ही स्मार्टफोन दो वैरियंट के साथ लॉन्च किए गए हैं. redmi note 5 की कीमत 9,999 रु और 11,999 रु हैं. वहीं oppo realme 1 की कीमत 8,999 रु और 13,999 रु तय की गई हैं.
इन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ X6 स्मार्टफोन