इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और हमें भी इन घटनाओ से जीवन जीनें का तरीका सीखना चाहिए. यह तमाम बाते जान कर हम अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ सकते है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है, अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 21 सितम्बर से जुड़े दिन की, आज के ही दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था, इन बातो से आपको अवगत करायेगे.
आज का इतिहास: 21 सितम्बर
1677- नीदरलैंड के जॉन और निकोल्स वान डर हेडेन ने अग्निशामक यंत्र के लिए पेटेंट हासिल किया.
1792- फ्रेंच नेशनल कन्वेंशन ने राजशाही को समाप्त करने के लिए मतदान किया.
1866- ब्रिटेन के प्रख्यात लेखक व इतिहासकार हर्बर्ट जॉर्ज वेल्ज़ का जन्म हुआ. उन्होंने लंदन विश्व विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और फिर अध्ययन से जुड़ गये. एच जी वेल्ज़ ने कुछ समय तक पत्रकारिता भी की परंतु जिस चीज ने उन्हें विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई वो उनकी वैज्ञानिक व काल्पनिक कहानियां हैं.
1909- घाना के प्रख्यात राजनीतिज्ञ क़ेवाम नकरुमा का जन्म हुआ। उन्होंने अपना बचपन व जवानी बड़ी कठिन परिस्थितियों में बिताया किंतु आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी और समाजशास्त्र में पी एच डी की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने ब्रिटेन के विरुद्ध घाना के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रुप से भाग लिया.
1933- प्रसिद्ध समाजसेवी और लेखिका एनी बेसेंट का निधन.
1949- चीन में कम्युनिस्ट नेताओं ने 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइनाÓ पार्टी की घोषणा की.
1964- माल्टा को ब्रिटेन से आजादी मिली. यह देश 1798 ईसवी में फ़्रांसीसी साम्राज्य के नियंत्रण में चला गया था और कुछ समय बाद ब्रिटेन ने इस द्वीप पर अधिकार कर लिया. 1921 में ब्रिटेन ने इस देश को स्वायत्तता दी किंतु इस देश की जनता पूर्ण स्वतंत्रता चाहती थी.
1965-सोवियत संघ की ओ. कोम्मिसारवा ने पैराशूट से 46250 फुट की छलांग लगाकर रिकार्ड बनाया.
1966- प्रसद्धि तैराक मिहिर सेन ने बास्फोरस की खाड़ी को पार किया.
1998: अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के प्रेम प्रकरण से संबंधित वीडियो टेप जारी हुआ था.
2000: भारत एवं ब्रिटेन के बीच बेहतर संबंध के लिए लिबरल डेमोक्रेटिक फ्रेंड्स इंडिया सोसायटी की स्थापना हुई.
इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, क्या कहता है 20 सितम्बर का इतिहास
इतिहास संबंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.