सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन बहुत ही ड्राई हो जाती है जिसके कारण वो बेजान नज़र आने लगती है, इसलिए इस मौसम में स्किन को खास देखभाल की ज़रूरत होती है, लड़किया अपने चेहरे का तो बहुत अच्छे से ध्यान रखती है पर अपने हाथ और पैरो को भूल जाती है जिसके कारण उनके हाथ और पैरो की स्किन ड्राई होकर फटने लगती है, पर आज हम आपको कैंडल मेनिक्योर-पेडिक्योर के बारे में बताने जा रहे है जिसको करवाने से सर्दियों के मौसम में भी आपके हाथ और पैर कोमल और मुलायम बने रहेंगे, जिन लड़कियों की स्किन ड्राई है उनके लिए कैंडल मैनीक्योर और पेडीक्योर बहुत फायदेमंद होता है,
कैंडल मैनीक्योर और पेडीक्योर में कुछ स्पेशल तरह की कैंडल्स को पिघलाया जाता है और इस पिघली हुई कैंडल से हाथ और पैरो की स्किन को स्क्रब किया जाता है और क्रीम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसके इस्तेमाल से आपके हाथ और पैरो की त्वचा से डैड स्किन हट जाती है और स्किन को नमी मिलती है, जिससे आपके हाथ और पैर सर्दियों के मौसम में भी कोमल और मुलायम रहते है, इस कैंडल को बनाने के लिए जोजोबा ऑयल, कोकोआ बटर, विटामिन ई और आवश्यक तेलों का इस्तेमाल किया जाता है, यह स्किन को पोषण देने और स्किन सेल्स के पुनर्जनन का एक अच्छा तरीका है.
ये तरीके दिलाएंगे सिर्फ एक रात में पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा
तुलसी के फेसपैक से लाये अपनी स्किन में निखार